Welcome To Krishi Vigyan Kendra, Umariya

Website Updated on
22-10-2024


LATEST NEWS/EVENTS
धान में बाली में दानो के स्थान पर काले भूरे रंग का पावडर बन जाता हैA यह पावडर हवा का माध्यम से उड़कर एक पौधे से दुसरे पौधे पर पहुच कर संक्रमित करता है, जिससे रोग पुरे खेत में फ़ैल जाता हैA इस रोग के नियंत्रण हेतु हेक्साकोनोजोल 5 %  एस सी का 200 मिली या अजोक्सीएस्ट्रोबिन 11 %  + टेबूकोनोजोल 10 एस सी 200 मिली दवा 150 लीटर पानी की दर से घोल बनाकर प्रति एकर क्षेत्र में छिडकाव करके प्रयोग किया जा सकता हैA
UPCOMING EVENTS

कुछ क्षेत्रों में देखा गया की ब्राउन प्लांट हापर यानि भूरा फुदका का भी संक्रमण थाA इस बीमारी में पौधे बाली से निचली सतह पर भूरे व काले रंग के मछार उड़ते हुए दिखाई देते हैं जो फसलों से रस चूसकर पौधों को सुखा देते हैं  इनका संक्रमण इतना तेज होता है की पूरा खेत की फसल शीघ्र सुख जाती हैA इसके नियंत्रण के लिए पयारोमेत्रिजिन 50 डब्लू पी का 150 ग्राम या क्लोरेन्त्रोनिलिप्रोल 18 एस एल का 60 मिली फ्लोनिकामाईट 50 डब्लू जी का 100 ग्राम 150 लीटर पानी की दर से घोल बनाकर प्रति एकर छिडकाव करना चाहिएA कुछ क्षेत्रों में केस वर्म यानि पत्ती लपेटक कीट का भी संक्रमण पाया गया जिसमें कीट पत्ती को लपेट कर जला बनाकर रहता है तथा पत्ती के हरे भाग को खुरचकर खता है जिससे पत्ती सफ़ेद जालीदार बन जाती हैA इसके नियंत्रण हेतु प्रोपेनोफोस 40 इ सी +  साएपरर्मेथ्रिन का 300 मिली दवा 150 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकर छिडकाव करना चाहिएA कुछ जगहों पर सैनिक कीट का प्रकोप भी पाया गया जिसमें कीट शाम के के समय पौधे के बालियों एवं पत्तियों को काट कर गिरा देता है जिसके नियंत्रण हेतु क्लोरोपेरिफास 20 ई सी 300 मिली दवा 150 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिएA



Visitor Counter
web counter
Copyrights (c) 2011, Krishi Vigyan Kendra, Umariya (MP) Developed & Maintained by : WebGlobex Solutions & KVK Umariya